MI Vs KKR : 2 टीमों में से कौन सी टीम आज जीतेगी आपको भी जानना चाहिए | 5 वजह

Introduction:-

MI Vs KKR

इन दोनो ही टीमों में आज दमदार मुकाबला होने जा रहा है | जैसा आप लोगों को पता ही है की यह मुकाबला बहुत रोमांचक हो गया है क्योंकि सबसे ज्यादा आईपीएल के खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा | यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा इस मुकाबले में कहीं न कहीं दोनों टीम अपनी जीत पर ध्यान देंगी| आपको बता दें की अभी तक मुंबई इंडियंस ने चार मैच में से एक मैच में ही जीत दर्ज की है | वहीं अगर जो बात की जाए कोलकाता नाइट राइडर्स की तो कोलकाता ने अभी तक नौ मैचों में से छह मैचों में जीत दर्ज की है | आज देखना ये होगा की इन दोनो टीमों में से सबसे अच्छा प्रदर्शन किसका रहता है | हम इन दोनो टीमों की तुलना कुछ निम्न चीजों पर कर सकते हैं| जो की कुछ इस प्रकार हैं|

MI Vs KKR

MI Vs KKR image

1- Players

अगर जो बात की MI Vs KKR  टीम के प्लेयर्स की तो दोनो ही टीमों में दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं| जिसमे हार्दिक पंड्या ,रोहित शर्मा,जसप्रीत बुमराह , श्रेयस आइयर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं| अगर जो बात की जाए दोनो टीमों के कप्तानों की तो मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं वहीं अगर जो बात की जाए कोलकाता नाइट राइडर्स की तो इस टीम के कप्तान श्रेयस आइयर हैं|

 2- Performance 

अगर प्रदर्शन की बात की जाए तो MI Vs KKR  दोनों टीमों में कड़ी टक्कर है |अभी तक इस आईपीएल में KKR 9 मैच खेले हैं उसमे से 6 मैच जीते है | वहीं अगर जो बात की जाए मुंबई इंडियन्स की तो इस टीम ने इस साल के आईपीएल में अब तक 4 मैच खेले हैं उसमे से 1 मैच में अब तक जीत दर्ज की है |अब यह देखना  होगा की इन दोनो टीमों में आज कौन टीम जीत दर्ज करेगी .|

3- Bowling Attack 

किसी भी टीम MI Vs KKR के जीतने के पीछे जो सबसे बड़ा राज छुपा होता है वो हैं टीम के गेंदबाज का| गेंदबाज एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं किसी भी मैच को जीतने के लिए| अगर जो बात की जाए  |मुंबई इंडियन्स की तो मुंबई में जसप्रीत बुमराह ,पीयूष चावला जैसे गेंदबाज शामिल हैं| जो की किसी भी मैच को बदलने की ताकत रखते हैं| वहीं अगर जो बात की जाए कोलकाता नाइट राइडर्स की तो कोलकाता में मिचेल स्टार्क ,दुष्मंथा चमीरा जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं जो की किसी भी विरोधी टीम को प्रेशर में डाल सकते है |

4- Current status 

इस आईपीएल में परफॉर्मेंस के हिसाब से अभी तक आईपीएल की सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है | यह टीम फिलहाल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है | टीम के अच्छे प्रदर्शन में कहीं न कहीं कप्तान की भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है| अगर देखा जाय तो पूरी टीम ही इसके लिए जिम्मेदार है| इस मुस्किल भरे दौर में भी आगे रहना काबिले तारीफ़ है| अगर तुलना की जाय MI Vs KKR और दूसरे टीमों से तो कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अच्छा है|अभी तक KKR सूची में अभी तक पहले स्थान पर कायम है|

5- Past Records

दोनो ही टीम MI Vs KKR   ने अभी तक अच्छे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जो की कुछ इस प्रकार है | जैसा कि मैंने ऊपर बताया है की मुंबई इंडियन्स ने अभी तक सबसे ज्यादा आईपीएल के खिताब जीते हैं जिसकी संख्या 5 है|बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स की तो अभी तक कोलकाता ने एक बार आईपीएल का खिताब जीता है| वहीं मुंबई टीम  के  गेंदबाज पीयूष चावला सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आईपीएल के पहले गेंदबाज बन गए हैं| यह कहना काबिले तारीफ है और जितना कहा जाए उतना कम है |

CSK VS RCB : RCB हुई IPL में क्वालीफाई CSK जीत के Battle से बाहर 4 खिलाड़ी जिन्होंने RCB को जीत दिलाई

RCB VS RR : RR पहुंची IPL के Final में RCB हुई IPL से बाहर RCB के IPL से बाहर होने की 4 वजह

SRH VS KKR Review: KKR और SRH 2 टीमों में Battle का मुकाबला SRH ने मारी बाजी RR हुई Game से बाहर

Leave a comment