T20 WORLD CUP के खत्म होते ही भारतीय टीम को लगा झटका इन Greats ने कहा टीम को अलविदा

T20 WORLD CUP

भारतीय टीम ने T20 WORLD CUP जीत लिया है और भारतीय फैंस बहुत खुश हैं पर आपको बता दूं की इसी बीच में फैंस को दुखी करने वाली खबर आती है| भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा T20 से सन्यास ले रहें हैं साथ ही साथ विराट कोहली और गेंदबाज रविन्द्र जडेजा ने भी सन्यास का ऐलान करते हुए भारतीय फैंस को बहुत बड़ा झटका दिया| ये सभी ही खिलाड़ी टीम की रीड की हड्डी की तरह से पूरी टीम का भर अपने ऊपर ले लेते थे पर यह खबर फैंस को निराश करने वाली है|

इसी ही बीच में T20 WORLD CUP में भी इस बार इन खिलाड़ियों ने बहुत महत्वपूर्ण तरीके से खेला था उसमें सबसे खास टीम के कप्तान रोहित शर्मा रहे जिन्होंने हर एक मैच में अपनी बल्लेबाजी से कमाल दिखाया मुकाबला चाहें पाकिस्तान का हो या फिर इंग्लैंड का वे इन सभी मुकाबलों में ही टीम की आशाओं पर खरे उतरे जिस वजह से भी उनका इस तरह टीम को छोड़ कर जाना फैंस और टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी अच्छा नहीं लग रहा है इन तीनों दिग्गजों ने ही T20 फॉर्मेट को छोड़ने की वजह बता दी है इन सभी ने यह बताया की हमारी जगह पर नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलना चाहिए|

Rohit and Virat image

इन खिलाड़ियों का दूसरा रिप्लेसमेंट ढूंढना बहुत मुस्किल है क्योंकि इस सभी खिलाड़ियों ने कभी भी किसी को निराश नहीं किया और अपनी परफॉर्मेंस में कमी नहीं आने दी जिस वजह से भी ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के खेमें के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं जिस तरह से ये खिलाड़ियों ने इस T20 WORLD CUP में प्रदर्शन किया वह बहुत ही खास है और इन प्लेयर्स को टीम हमेशा ही बड़े मुकाबलों के लिए याद करती रहेगी|

T20 WORLD CUP इन तीनों ही दिग्गज के टीम से बाहर होते ही अब टीम को इन्हीं के जैसे सितारों की जरूरत है जो की टीम के वादों पर खरा उतर सकें| जिस वजह से इनका टीम से बाहर होना टीम को कहीं न कहीं तो मुसीबत में डालेगा लेकिन रोहित शर्मा ने जैसा कहा उनका कहना भी ठीक है की उनके जगह पर नए खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए क्योंकि इन प्लेयर्स को भी कुछ बड़ा करने के लिए खेलना होगा जिससे की ये प्लेयर्स भी टीम में रहते हुए अच्छा प्रदर्शन कर पाए और भारतीय क्रिकेट टीम को आगे तक ले जा सकें|

इन सभी प्लेयर्स के बाहर होने के कुछ फायदे भी हैं और नुश्खान भी आगे कुछ नुश्खान और फायदे के बारे में कुछ बातें हैं जो की टीम इंडिया को जरूर ही पता होनी चाहिए जो की बहुत ही महत्वपूर्ण हैं| T20 WORLD CUP इसमें न सिर्फ फायदे बल्कि कुछ नुश्खान भी कुछ इस प्रकार हैं|

सबसे पहले इन खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम को कौन से घाटे उठाने पड़ेंगे उन्हें समझ लेते हैं| T20 WORLD CUP जो की बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और टीम को जिन्हें की झेलना पड़ेगा वह निम्नलिखित प्रकार की हैं|

टीम में अच्छे खिलाड़ियों का अभाव

इन सभी खिलाड़ियों के टीम से सन्यास लेते ही टीम पर एक बड़ा संकट भी छा गया है T20 WORLD CUP कप खत्म हो चुका है और इन खिलाड़ियों ने अच्छे तरीके से प्रदर्शन किया और यह विश्व कप कप्तान रोहित शर्मा का यादगार विश्व कप होने वाला है जिसमें की कप्तान ने अपने अच्छे प्रदर्शन के साथ भारत को जीत दिलाई| इस मुकाबले के बाद टीम बिल्कुल सुनसान हो गई है जिसमें की अनुभवी खिलाड़ियों की कमी हैं वहीं अगर जो बात की जाए रोहित शर्मा ,विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की तो इन खिलाड़ियों ने कई बड़े मुकाबले खेलें हैं और इन खिलाड़ियों के पास अच्छा खासा अनुभव है|

वहीं इन खिलाड़ियों ने कई ओडीआई विश्व कप भी खेलें हैं जिसमें की इन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है| T20 WORLD CUP वहीं बात करें नए खिलाड़ियों की तो उनके पास अनुभव की कमी है और उन्होंने बड़े मुकाबले नहीं खेलें हैं जिस वजह से टीम के सिलेक्टर बड़े ही दुविधा में फसे हुए हैं और टीम में सही खिलाड़ियों का चुनाव नहीं हो पा रहा है जिस कारण टीम के लिए बहुत ही दिक्कत हो रही है जिस कारण टीम में सही खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल पा रही है|

टीम के प्रदर्शन में कमी

T20 WORLD CUP के खत्म होते ही खिलाड़ियों के टीम से बाहर होते ही टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ेगा जिस कारण से भारतीय क्रिकेट टीम की छवि भी खराब होगी जिस कारण से भी टीम को एक बड़ी मुस्किल का सामना करना पड़ेगा इससे न सिर्फ टीम पर असर पड़ेगा बल्कि नए खिलाड़ियों का मनोबल भी गिरेगा|

इन दिग्गज के बाहर होते ही भारत ने जिम्बावे में खराब प्रदर्शन किया जिस वजह से भारतीय टीम के भविष्य पर सवाल उठ रहें हैं जिस कारण से भारतीय फैंस में भी नाराजगी का माहौल देखने को मिल रहा है ऐसे में टीम को सही समय पर टीम से बाहर गए खिलाड़ियों के बारे में सोचना होगा जिससे की टीम में अच्छे खिलाड़ियों को भी मौका मिल सके और और भारतीय इस T20 WORLD CUP जैसे मुकाबले भारत और भी कई मुकाबले अपने नाम कर सके जिससे भारत एक मजबूत टीम के रूप में बाहर आएगा इससे भारतीय टीम अपने आप को क्रिकेट जगत में रख पाएगी और एक अच्छी टीम बन जाएगी|

यह सही समय है टीम में खिलाड़ियों को लाने का जिससे की भविष्य में नए खिलाड़ी भी भारतीय टीम को अच्छे तरीके से प्रदर्शित कर सकें और भारतीय टीम एक नए रूप में स्थापित हो पाए जिससे की भारतीय टीम हर एक बार इसी T20 WORLD CUP के जैसे ही और भी मुकाबले अपने नाम कर सकें और टीम मजबूत रूप में कायम हो सके अभी समय नए खिलाड़ियों को टीम में आजमाने का है न की मैच खेलने का क्योंकि यही खिलाड़ी भविष्य में टीम को एक बड़े स्थान पर ले जा सकें|

Leave a comment