MI टीम IPL से बाहर
आपको बता दूं की MI टीम IPL से बाहर हो गई है | पांच बार आईपीएल की दावेदार टीम आखिर में IPL से बाहर हो गई है | आपको बता दूं MI टीम के IPL से बाहर होने का मुख्य कारण है सबसे ज्यादा मैचों में हार का सामना करना | यह बात किसी से छुपी नहीं है की लोग कही न कही MI के IPL से बाहर होने का कारण उसके कप्तान हार्दिक पंड्या को मान रहे हैं| जो कि इसी साल गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में शिफ्ट हुए हैं | मुंबई इंडियन्स की चार ऐसी गलतियां जिसकी वजह से MI टीम आईपीएल से बाहर हो गई |
वहीं अगर जो बात की जाए IPL के Final में पहुंचने वाली टीम की तो उसमे सबसे पहला स्थान कोलकाता नाइट राइडर्स का है | जिसने की इस IPL में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं | MI टीम के बाहर हो जाने से फैंस को बहुत बुरा लगा है और फैंस टीम के बाहर होने की वजह हार्दिक पंड्या को मान रहे हैं |
Hardik Pandya image
1- टीम में तालमेल की कमी
जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही होगा की हार्दिक पंड्या के टीम में आने से उनका विरोध होने लगा था | जिसकी वजह से उनके प्रदर्शन पर भी असर पड़ा था | बाद में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की कुछ कहासुनी हो गई जिससे टीम में दरारें आ गईं और टीम कई विरोधी चीजों से प्रभावित हुई | इससे टीम के प्रदर्शन पर भी प्रभाव पड़ा जिसका परिणाम हम लोग आज देख सकते हैं | आपको बताते चलें की इस बार CSK टीम भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है | CSK तीसरे पायदान पर खड़ी है जबकि वहीं राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर है देखना होगा की फाइनल तक कौन सी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलेगी |
2 – सही तरीके से टीम का निर्धारण
इस बार IPL में कहीं न कहीं सही तरीके से टीम को भी नही बनाया गया था टीम में स्थिति ठीक नहीं थी | यहां पर जो टीम को सुधारने की जरूरत पड़ती है वह टीम के मालिक की होती है| इस बार MI पर कुछ दबाव भी था | जिसे टीम सहन नही कर पाई | मुकेश अंबानी जी को अगर अपनी टीम को मजबूत बनाना है तो उसपर काम करना होगा जिससे भविष्य में उनकी टीम अच्छा खेल सके |
Rohit Sharma image
3 – खिलाड़ियों का टीम में जल्दी चोटिल हो जाना
टीम के हारने की वजह कहीं न कहीं चोटें भी हैं जिन्होंने टीम को कमजोर बनाया और आगे बढ़ने से रोका जिसकी वजह से टीम हारी और निराशा भी हासिल हुई है | यह कहीं न कहीं टीम पर गलत असर डालता है | MI टीम IPL से बाहर होने का कारण उसे बल्लेबाज भी हैं जैसे सूर्यकुमार यादव जो की T20 में अच्छी बल्लेबाजी से प्रसिद्ध हैं | इनकी इंजरी से टीम को बहुत नुकसान भी झेलना पड़ा |
हालांकि टीम अंत तक नहीं पहुंच पाई पर टीम में मैच के प्रेशर को झेलने की ताकत है | जिस वजह से टीम सराहनीय है और भविष्य के मुकाबलों के लिए तैयार है |
4 – प्रैक्टिस स्टाफ में कमी
जैसा की ये हम सभी लोग जानते हैं की एक टीम का प्रैक्टिस स्टाफ टीम को जिताने में बहुत मदद करता है | MI टीम IPL से बाहर प्रैक्टिस स्टाफ चाहे तो टीम को जिता और हरा सकती है | टीम के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस कराना बहुत महत्वपूर्ण होता है किसी भी टीम के लिए चाहे उसका प्रदर्शन कितना भी अच्छा क्यों न हो हर एक टीम को प्रैक्टिस की जरूरत होती है | ताकि भविष्य में वह टीम अच्छा कर पाए और बहुत से मैच जीतने में मदद हो सके |
MI टीम IPL से बाहर टीम के IPL से बाहर होने के 4 मुख्य कारण जो आपको भी कर देंगे हैरान |
MI टीम IPL से बाहर
MI टीम IPL से बाहर