CSK VS RCB : RCB हुई IPL में क्वालीफाई CSK जीत के Battle से बाहर 4 खिलाड़ी जिन्होंने RCB को जीत दिलाई

CSK VS RCB

CSK VS RCB का मैच कल खेला गया था जिसमें RCB ने शानदार जीत हासिल की यह दिन फैंस को हमेशा याद रहेगा | आपको बताता चलूं की पहले टॉस जीतकर CSK ने बॉलिंग करने का निर्णय लिया जो की कहीं न कहीं CSK के लिए सही साबित नहीं हुआ जिस वजह से टीम हर गई | शुरू में बैटिंग करने आए विराट कोहली व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अच्छा रन रेट कायम रखा जिस वजह से टीम का मोमेंटम बना रहा |

कल बारिश होने के बेंगलुरू में पूरे आसार थे जिस वजह से थोड़ी देर बारिश हुई फिर बंद हो गई उसके बाद RCB का प्रदर्शन देखने लायक था | CSK VS RCB विराट कोहली अपना अर्धशतक बनाने में असफल रहे जिस वजह से वे बस 47 रन बनाने में कामयाब रहे और फाफ डुप्लेसिस जो की टीम के कप्तान हैं | उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और 54 रन बनाए | जिस वजह से दोनों ही खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की और 218 रन का लक्ष्य CSK दिया |

चार खिलाड़ी जिन्होंने टीम को जिताने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिस वजह से टीम ने CSK को मात दी और आईपीएल में क्वालीफाई करके चौथे स्थान पर जगह बनाई |

Cameron Green

इस आईपीएल ऑक्शन में RCB ने कैमरन ग्रीन के 17.5 करोड़ रुपए में खरीदा था | RCB के खरीदते ही कैमरन ग्रीन पर लोगों ने बहुत सी बातें कहीं पर RCB का निर्णय कल के मैच देखने के बाद सही साबित हुआ जिस वजह से आरसीबी ने आईपीएल में क्वालीफाई किया और चौथा स्थान प्राप्त किया | CSK VS RCB अगर जो बात की जाए उनके प्रदर्शन की तो उसमें कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है कल के मैच में उन्होंने 17 बॉल में 38 रन बनाए |

Cameron Green image

Faf du Plessis

CSK VS RCB मैच में सबसे ज्यादा भूमिका निभाने वाले कप्तान फाफ डुप्लेसिस हैं जिन्होनें RCB में रहकर बहुत से रिकॉर्ड्स बनाए और टीम को बड़े मुकाम पर पहुंचाया जिस वजह से वह एक खास कप्तान हैं | उन्होंने सीएसके के खिलाफ बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया | कहीं न कहीं टीम के जीतने के पीछे कप्तान का हाथ है उनका कैच जिसने सभी RCB फैंस को अपना दीवाना बना दिया इस बात से नहीं नकारा जा सकता की कप्तान टीम में एक बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करता है |

Rajat Patidar

रजत पाटीदार जो RCB में बतौर बल्लेबाज शामिल हैं इस बार उन्होंने अपना काम सही तरीके से किया और अच्छे तरीके से बल्लेबाजी की जिस वजह से उन्हें टीम में एक सही स्थान मिला और प्रदर्शन का मौका मिला जिस वजह से वे एक RCB के एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं | रजत पाटीदार 2021 में सबसे पहले RCB के लिए खेला था और 2022 में वे बतौर रिप्लेसमेंट टीम में आए और तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने जिस वजह से वह टीम में आज भी शामिल हैं |

RCB image

Glenn Maxwell

CSK VS RCB मैच में मैक्सवेल ने भी अपना काम बेखूबी से किया जिस वजह से मैच एक मोमेंटम ले पाया और मैच जीतने में मदद मिली जिस काम की वजह से मैक्सवेल मशहूर हैं उन्होंने वही काम किया जिस वजह से यह एक बेहतरीन मैच जीत में तब्दील हो पाया |

ग्लेन मैक्सवेल ने 16 रन बनाए जिन्होंने मैच जीतने में मदद की और गेम को एक दिशा दी इस आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने की भूमिका निभाई CSK VS RCB जिस वजह से टीम आज IPL में क्वालीफाई हो पाई और चौथा स्थान प्राप्त कर पाई हालांकि ज्यादा उम्र होने के बाबजूद भी उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन दिया और टीम के जीत में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया मैक्सवेल का प्रयास सराहनीय है |

CSK VS RCB मैच में दोनों ही टीमों ने अच्छा खेला जिस वजह से यह मुकाबला एक बेहतर मुकाबला बनकर उभरा और इस वर्ष के IPL का सबसे अच्छा मैच बना जिसने फैंस को खुश किया इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका निभाई जिस वजह से दोनों ही टीमों का प्रयास सराहनीय है और RCB का कमबैक हमेशा ही याद रखा जाएगा |

Leave a comment